BREAKING NEWS

logo

अजमेर में ननद-भाभी से चाकू की नोक पर लूट, बाइक सवार बदमाश फरार


जयपुर पीसांगन थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ननद-भाभी से चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश महिला का सोने का बोर तोड़कर फरार हो गया। विरोध करने पर दोनों महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई। घटना में एक महिला घायल हो गई, जिसके बेटे ने पीसांगन थाने में मामला दर्ज कराया है।

पीसांगन थाना पुलिस के अनुसार कुमावत कॉलोनी, ग्राम दातड़ा निवासी शिवराज पुत्र उदयराम ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि उसकी मां सुगनी देवी और बुआ केसरी देवी पीसांगन बस स्टैंड से दातड़ा जाने के लिए बैठी थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक लेकर आया और खुद को परिचित बताते हुए दोनों को दातड़ा छोड़ने का झांसा दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपित दोनों महिलाओं को बाइक पर बिठाकर सुनसान रास्ते की ओर ले गया। जब महिलाओं ने आपत्ति जताई तो उसने बाइक रोककर चाकू निकाल लिया और धमकी देते हुए सुगनी देवी का सोने का बोर तोड़ लिया। लूट के बाद दोनों महिलाओं के साथ मारपीट कर धक्का देकर आरोपित मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Subscribe Now