BREAKING NEWS

logo

दो सौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज रवाना होंगे 200 विकास रथ


जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्‍य पर राज्य सरकार की उपलब्धियों, फ्लेगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं के व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए राज्य के सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष रूप से तैयार कराए गए दौ सौ रथों का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर में हरीशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान से 50 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों के द्वारा प्रेस वार्ता के उपरांत अन्य विकास रथों को हरी झण्डी दिखाकर विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया जायेगा।

मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने बताया कि सभी 200 विकास रथों के माध्यम से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार की 2 वर्षों की उपलब्धियों, फ्लेगशिप योजनाओं, नीतिगत सुधारों की जानकारी ऑडियो-वीडियो के माध्यम से आमजन तक सहज और प्रभावी रूप से पहुंचाई जाएगी।

इससे पूर्व गुरुवार को मुख्य सचिव ने शासन सचिवालय में सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और जिला कलक्टर्स के साथ वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी विकास रथों की जन भागीदारी के साथ रूट चार्ट के अनुसार यात्रा सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक रथ के लिए खण्ड विकास अधिकारी अथवा उससे वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

Subscribe Now