उधमपुर। यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने हेतु हर दिन
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं तथा
उनके चालान काटे जा रहे हैं और उनसे भारी भरकम जुर्माना भी बसूला जा रहा
है लेकिन उसके उपरांत भी वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर
कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
शनिवार को एक बार फिर से यातायात
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान मोबाइल
मजिस्ट्रेट, यातायात पुलिस व पुलिस की टीम द्वारा एमएच चौक, सुभाष चौक,
सलाथिया चौक आदि पर नाके लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे
गए। कईयों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
इस दौरान टीम द्वारा
जानकारी दी गई कि उनकी टीम द्वारा आज बर्दी नहीं पहनने वालों, हेलमेट,
कागजात पूरे नहीं रखने, सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों तथा गाड़ी की नंबर प्लेट
ठीक नहीं होने के खिलाफ कार्रवाई की गई। उनका कहना था कि यातायात नियमों
का सख्ती से पालन करवाने का एक ही मकसद है कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश
लगाया जा सके। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह यातायात नियमों का
पालन करें।
मोबाइल मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
