BREAKING NEWS

logo

पुलिस से बचने के लिए खुद को भिखारी बनाकर रखा : वांटेड इनामी दो हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा


जोधपुर। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम की डीएसटी और प्रतापनगर सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो इनामी बदमाशों को पकड़ा है। दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। एक के खिलाफ प्रतापनगर सदर और दूसरे की सूरसागर थाने में हिस्ट्रीशीट खुली है। दोनों पर दस दस हजार का इनाम घोषित हो रखा था। दोनों गत 15 दिसम्बर को जोधपुर में वारदात कर फरार हुए थे। प्रकरण में तीन लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया बदला और भिखारी जैसा बना लिया था। बाल काटने के साथ भिखारी वेश धारण कर रखा था।

एडीसीपी वेस्ट रोशन मीणा ने बताया कि प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में गत 15 दिसम्बर को एक घर मेेंं घुसकर कुछ लोगों ने हमला किया था। जिसमें छेड़छाड़ भी शामिल थी। पुलिस ने वक्त घटना कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मगर दो मुख्य आरोपियों की पहचान संजय परिहार और मुकेश के रूप में हुई थी जोकि वारदात के बाद से ही फरार थे। संजय परिहार प्रतापनगर सदर और मुकेश सूरसागर थाने के हिस्ट्रीशीटर है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम डीएसटी प्रभारी मेहराज के नेतृत्व में लगाई गई।

पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी दिल्ली भागे है और फरारी काट रहे है। इस पर पुलिस की टीम को रेल मार्ग से दिल्ली भेजा गया। दूसरी टीम को सडक़ मार्ग से तलाश में लगाया गया। सर्दी के मौसम के बीच मेें बदमाशों ने अपना हुलिया भी बदल दिया था। दोनों से सिर के बाल कटवा रखे थे और भिखारीनुमा वेश धारण कर रखा था।

पुलिस की टीमें इनका पीछा कर रही थी तब सूचना मिली कि दोनों जोधपुर रेलवे स्टेशन की तरफ आ गए है। जिस पर पुलिस ने उन्हें जोधपुर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया।

एडीसीपी वेस्ट रोशन मीणा ने बताया कि दोनों पर कमिश्ररेट जिला पश्चिम पुलिस ने दस दस हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

Subscribe Now