BREAKING NEWS

logo

राजस्थान में सर्दी से राहत, 22 जनवरी से मावठ की संभावना


जयपुर। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से चल रही बर्फीली हवाओं का असर अब कमजोर पड़ गया है। इसके चलते प्रदेशभर में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे सुबह-शाम की तेज सर्दी से लोगों को कुछ राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी से राजस्थान में एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से प्रदेश के आधे से अधिक हिस्सों में मावठ होने की संभावना जताई गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनूं के कुछ इलाकों में ऊंचाई पर बादल छाए रहे, जिससे इन क्षेत्रों में धूप थोड़ी कमजोर रही। वहीं, राज्य के शेष जिलों में मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली। सीकर में शनिवार सुबह हल्का कोहरा भी देखा गया। शनिवार को जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और बीकानेर सहित कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में रिकॉर्ड किया गया।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हुआ है। सिरोही में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दौसा और करौली को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान पांच से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसके असर से कई जिलों में बारिश (मावठ) होने की संभावना है। 22–23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23–24 जनवरी को शेखावाटी के अलावा जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली में भी आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

Subscribe Now