मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि शीतलहर से लोगों को राहत मिलती रहेगी।
पिछले 24 घंटे में माउंट आबू के बाद सबसे कम तापमान सीकर में रहा, जहां पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। नागौर, फतेहपुर, दौसा, जालौर और सिरोही सहित कई शहरों में भी न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री के आसपास बना रहा। जयपुर, कोटा और उदयपुर में तापमान अपेक्षाकृत अधिक रहा, लेकिन सुबह-शाम की सर्दी अभी भी तेज बनी हुई है।
दिन के समय तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि सीकर, पिलानी, जोधपुर और बीकानेर में भी दिन का तापमान लगभग 29 से 31 डिग्री के बीच रहा। जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान 32 डिग्री तक पहुंचने से दिन में हल्की गर्माहट भी महसूस हुई।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आने वाले दिनों में पूर्वी हवाओं का प्रभाव दक्षिणी राजस्थान में बढ़ेगा, जिससे कोटा और उदयपुर संभाग में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों में पड़ेगी सर्दी में हल्की कमी का असर दिखाई देगा।
राजस्थान में सर्दी का सितम: माउंट आबू जमाव बिंदु पर
जयपुर। राजस्थान में बर्फीली हवा का असर लगातार बना हुआ है। माउंट आबू में बुधवार को तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया, जिसके चलते सुबह के समय ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गईं। हालांकि दोपहर तक धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन कड़ाके की ठंड का अहसास पूरे दिन बना रहा। माउंट आबू के साथ फतेहपुर, नागौर, सीकर और दौसा में भी तेज सर्दी रही।












