BREAKING NEWS

logo

राजस्थान में घने कोहरे और मौसम का डबल अटैक, 22–23 जनवरी को आंधी-बारिश का अलर्ट


जयपुर। राजस्थान में बुधवार को भी घने कोहरे का असर बना रहा। शेखावाटी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे इलाकों में सुबह विजिबिलिटी कई जगह 50 मीटर से भी कम रही। इसी बीच सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरसावा गांव के पास लोक परिवहन की बस, ट्रक समेत चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को सीकर के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जयपुर की ओर जा रही लोक परिवहन बस सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पीछे से आ रही एक जीप बस से भिड़ गई, जबकि ट्रक के पीछे चल रहा दूसरा ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्रियों को चोटें आईं। पांच घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि तीन को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रेफर किया गया।

पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आ गई। जयपुर, चूरू, पिलानी, सीकर, फतेहपुर, करौली, दौसा और अलवर में न्यूनतम तापमान नीचे आ गया। जयपुर को छोड़कर अधिकांश शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में रहा।

सबसे ठंडा इलाका पाली रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

वहीं, सीकर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में भी सर्दी का असर बना रहा और मंगलवार को सभी शहरों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया। बाड़मेर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आज से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक स्ट्रॉन्ग पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 जनवरी को छह जिलों और 23 जनवरी को 10 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर रहने की संभावना जताई गई है।

पहले दिन जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में भी बादल, हल्की बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है। सीकर जिले में 23 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

जोधपुर में बुधवार सुबह से हल्की ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई। यहां न्यूनतम तापमान करीब  डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी के बाद सर्दी में और तेजी आने के आसार हैं।

Subscribe Now