BREAKING NEWS

logo

राजस्थान के जयपुर सहित कई जिलों में सुबह बारिश, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट


 जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार सुबह से जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से पहले कई इलाकों में धूलभरी हवा चलीं, जिससे अचानक मौसम बदल गया। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर शहर में सुबह बूंदाबांदी शुरू हुई, जिसके बाद दस मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश के साथ चली ठंडी हवा से ठिठुरन बढ़ गई और तापमान में गिरावट की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में पांच दिन के भीतर दूसरी बार मावठ होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि बारिश के कारण फिलहाल लोगों को कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली है।

सोमवार को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में दोपहर बाद बादल छाए रहे, जिससे सर्द हवाएं कमजोर पड़ीं। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और सोमवार को पाली में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाएगा और ठंडी हवाएं चलेंगी। कोहरे के कारण विजिबिलिटी में गिरावट आ सकती है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 31 जनवरी और एक फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

अलवर में मंगलवार सुबह हल्की बारिश के बाद घना कोहरा छा गया, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रही। सीकर में सुबह झमाझम बारिश हुई, ठंडी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ी।

सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में सुबह तेज बारिश हुई, गलियों में पानी बहने लगा। जयपुर में तेज बारिश और ठंडी हवा से सर्दी का असर बढ़ गया।

सोमवार को सर्द हवाओं के कारण अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। फतेहपुर में 0.1 डिग्री, सीकर में 0.5 डिग्री, नागौर में 1.1 डिग्री, दौसा में 1.4 डिग्री, लूणकरणसर में 1.7 डिग्री, चूरू में 2.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

Subscribe Now