BREAKING NEWS

logo

राजभवन में चंग की थाप पर सजा फाग का राग


जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में राजभवन में सोमवार को धुलंडी पर चंग की थाप पर राजस्थानी लोक गीतों पर फाग का राग सजा। इस दौरान कलाकारों ने होली से जुड़े सांस्कृतिक सरोकारों में गीत, संगीत, नृत्य की प्रस्तुतियां संग एक दूसरे के रंग - अबीर लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने धुलंडी की शुभकामनाएं स्वीकारते आगंतुकों से गुलाल लगवाई और अपनी ओर से भी गुलाल लगा रंग पर्व की स्वस्तिकामना दी।

राजभवन में सोमवार प्रातः से ही चंग की थाप पर गीत, नृत्य का रंग जमने लगा था। धुलंडी पर विशिष्टजन, आमजन तथा राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। राज्यपाल मिश्र ने भी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने होली पर सभी के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की ।

Subscribe Now