BREAKING NEWS

logo

डूंगरपुर पुलिस का शराब तस्करी के खिलाफ स्वच्छता अभियान : एक साल में 10.50 करोड़ की अवैध शराब जब्त


डूंगरपुर। जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में चलाया जा रहा "ऑपरेशन स्वच्छता" तस्करों के लिए काल साबित हो रहा है। पुलिस ने बीते एक साल में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए शराब माफियाओं के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। पिछले एक साल की कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि पुलिस ने न केवल तस्करों की चालों को नाकाम किया, बल्कि 10 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और दर्जनों वाहन जब्त कर जिले के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

​एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिला पुलिस ने पिछले एक वर्ष में शराब तस्करी के कुल 739 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान पुलिस ने 1 लाख 5 हजार 717 बोतलें अवैध शराब की जब्त कीं। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त होने वाले 85 वाहनों पर भी 'चक्का जाम' की कार्रवाई की गई। जब्त शराब और वाहनों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है।

उन्‍होंने बताया क‍ि ​तस्करों ने गुजरात सीमा में प्रवेश करने के लिए अलग-अलग राज्यों की शराब का सहारा लिया, लेकिन बिछीवाड़ा थाना पुलिस और जिला पुलिस की मुस्तैदी ने उन्हें बॉर्डर पार नहीं करने दिया। पुलिस ने पंजाब निर्मित 25,831 बोतलें तथा 8,496 टीन बीयर कीमत 3 करोड़ 57 लाख, हरियाणा निर्मित 31,038 बोतलें तथा 6,842 टीन बीयर कीमत 3 करोड़ 56 लाख, चंडीगढ़ निर्मित 10,188 बोतलें तथा 720 टीन बीयर कीमत 1 करोड़ 89 लाख एवं राजस्थान निर्मित 8,548 बोतलें तथा 14,702 टीन बीयर कीमत 94 लाख 10 हजार को जब्त किया।

- तस्करों के 'शातिराना' पैंतरे देख पुलिस भी दंग

​पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्करों ने फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर कई चौंकाने वाले तरीके अपनाए, लेकिन पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच सके।

पुलिस ने तस्करी के प्रमुख तरीकों का खुलासा करते हुए बताया कि तस्कर ​ट्रक के केबिन में गुप्त बॉक्स बनाकर, ​बायोगैस प्लांट के नीचे पार्टीशन बनाकर, ​सब्जी के कैरेट, संतरों की पेटियों और दवाओं की आड़ में तथा ​गद्दों, कूलर, जैविक खाद की बाल्टियों और पाउडर के कट्टों के नीचे छुपाकर व ​एसी की एसेसरीज और काले रंग के कपड़ों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करते थे।

​एसपी मनीष कुमार के अनुसार, पुलिस ने तस्करों के 800 किलोमीटर तक के रास्तों और 13-13 घंटों के सफर पर कड़ी निगरानी रखी। इस अभियान के तहत 29 बड़े ट्रक, 37 कार, 09 पिकअप, 03 बोलेरो, 01 ट्रैक्टर और अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस की इस आक्रामक कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Subscribe Now