बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले में एक युवती ने विधिवत प्रक्रिया के तहत धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म ग्रहण कर विवाह की अनुमति के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। बोहरा समाज की एक युवती ने हिंदू युवक से शादी करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन से लिखित में अनुमति मांगी है।
बोहरा (मुस्लिम) समाज की युवती सकीना ने अपने प्रेमी प्रखर त्रिवेदी के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया है। युवती ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बताया कि वह अपनी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना रही है। पुलिस को सौंपे गए शपथ पत्र में उसने जानकारी दी है कि उसने अपना नाम 'सकीना' से बदलकर शिवांशी रख लिया है।
नए धर्मांतरण विरोधी कानून के प्रावधानों का पालन करते हुए, युवती ने जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष धर्म परिवर्तन के लिए औपचारिक आवेदन प्रस्तुत किया है। नियमों के मुताबिक, प्रशासन की अनुमति के बाद ही वह विधिवत रूप से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर सकेगी।
युवती ने प्रशासन को बताया कि इस फैसले के कारण उसे अपने परिवार और समाज से जान का खतरा है। इसी डर के चलते उसने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है, ताकि वह अपने प्रेमी के साथ सुरक्षित रह सके।
इस बारे में राज तालाब थाना प्रभारी देवीलाल मीणा ने बताया कि युवती के 161 में बयान दर्ज कर लिए हैं और वह बालिग है। अतः वह अभी स्वतंत्र है, जहां भी रहना चाहे वहां रह सकती है। पुलिस की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है। अन्य प्रशासनिक कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
सकीना बनी शिवांशी, हिंदू प्रेमी से शादी के लिए प्रशासन से मांगी अनुमति












