चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को दोहरी सफलता मिली है। चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स ने एक ट्रक से 168 किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा हैं। वहीं प्रतापगढ़ की टीम ने एक अन्य कार्रवाई में कार में तस्करी कर ले जाई जा रही एक किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है। अफीम व डोडा चूरा को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियान के क्रम में, एक विशेष सूचना थी। मुखबिर के बताया कि एक व्यक्ति अपने ट्रक से नारायणपुरा टोल प्लाजा, चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग, चित्तौड़गढ़ पर अवैध डोडा चूरा ले जा रहा है। सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की टीम का गठन किया गया। इस टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और वाहन की सफलतापूर्वक पहचान की। निवारक दल ने ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। ट्रक रुकवा कर तलाशी ली गई। ट्रक में 168.120 किलोग्राम वजन वाले 9 बैग अवैध डोडा चूरा के बरामद हुए। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बरामद अवैध डोडा चूरा और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए डोडा चूरा को लेकर आगे कार्रवाई जारी है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त ने बताया कि एक अन्य प्रकरण में भी, एक विशेष सूचना मिला कि एक व्यक्ति उदयपुर पासिंग कार में सफर कर रहे हैं। यह व्यक्ति चरलिया, तहसील छोटीसादड़ी, प्रतापगढ़ पर अवैध अफीम की तस्करी करेगा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो प्रतापगढ़ डिवीजन-II और प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम ने संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी। वाहन की पहचान करने के बाद निवारक दल ने उसे रुकने का इशारा किया। टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो अवैध अफीम बरामद हुईं कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद अवैध अफीम और वाहन को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
नारकोटिक्स की दो कार्रवाई, ट्रक से पकड़ा डेढ़ क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा, कार में मिली एक किलो अफीम
