उदयपुर। विद्या प्रचारिणी सभा द्वारा संचालित भूपाल नोबल्स संस्थान का 104वां स्थापना दिवस समारोह कल यानी शुक्रवार को उदयपुर में भव्य रूप से मनाया जाएगा। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और यह आयोजन महाराणा प्रताप खेल मैदान में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले तथा शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट सदस्यों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-2026 से सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं राजसमंद सांसद महिमा कुमारी की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ करेंगे।
सारंगदेवोत ने बताया कि वर्ष 1923 में स्थापित भूपाल नोबल्स संस्थान ने अपने 103 वर्षों की गौरवशाली यात्रा में शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति, प्रशासन एवं सेना के क्षेत्र में देश को कई विशिष्ट सेवाएं देने वाले विद्यार्थी प्रदान किए हैं। संस्थान का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना रहा है।
रजिस्ट्रार डॉ. एन.एन. सिंह ने बताया कि भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 7 जनवरी को होगा। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह में 99 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी, वहीं 47 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा 2025 की डिग्रियां भी विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी।
वित्त सचिव शक्ति सिंह कारोही ने बताया कि आगामी 3 से 6 फरवरी तक भूपाल नोबल्स खेल मैदान में वेस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 1000 से अधिक खिलाड़ी, कोच एवं मैनेजर भाग लेंगे।
भूपाल नोबल्स संस्थान का 104वां स्थापना दिवस कल, रक्षा मंत्री राजनाथ होंगे मुख्य अतिथि












