थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि खाटावास का रहने वाला हिम्मत सिंह पुत्र उमरदान चारण के पास में नवंबर माह में किसी शख्स का कॉल आया और उसे रूपए इंवेस्ट करने का बोलकर रकम पर अच्छे मुनाफे का प्रलोभन दिया था। इस पर झांसे में आए हिम्मत सिंह ने दो बार में डेढ़- डेढ़ लाख जलजोग स्थित एसबीआई की शाखा से शातिर के खाते में ट्रांसफर किए थे, उसके बाद में और रूपए ऑनलाइन भेजे गए। उससे तकरीबन 6-7 लाख रूपयों की ठगी हुई है। उसने अपने साथ हुई ठगी को लेकर साइबर थाने में भी रिपोर्ट दी। बाद में पुलिस के पास में परिवाद आने पर कार्रवाई करते हुए 35 हजार रूपए होल्ड भी कराए गए। मगर शेष रकम नहीं मिली। अब उसने झंवर थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है।
इंवेस्टमेंट के नाम पर युवक से छह लाख की ठगी : 35 हजार कराए होल्ड
जोधपुर। शहर के झंवर पुलिस थाना क्षेत्र में खाटावास में रहने वाले एक युवक से शातिर ने इंवेस्टमेेंट के नाम पर छह लाख की ठगी कर ली। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर 35 हजार रूपए होल्ड भी कराए गए, मगर बाकी की रकम अब तक नहीं मिल पाई। पीडि़त ने घटना को लेकर झंवर थाने में रिपोर्ट दी है। पूर्व में मामला परिवाद में रखा गया था।












