जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एक मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि जब सत्य विफल होता है तो न्याय भी विफल हो जाता है। लोगों का अदालतों में विश्वास होगा तो सत्य की जीत होगी। इसके साथ ही अदालत ने मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि संबंधित एजेंसी से उम्मीद की जाती है की वह जांच में तेजी लाए और जांच रिपोर्ट अदालत में पेश करे। जस्टिस अनूप कुमार की एकलपीठ ने यह आदेश सुंदर सिंह की याचिका को खारिज करते हुए दिए।
मामले से जुडे वकील दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में याचिकाकर्ता का अन्य लोगों के बीच एक संपत्ति को लेकर 25 साल पहले इकरारनामा हुआ था। हालांकि बाद में दूसरे पक्ष ने इकरारनामे के आधार पर संपत्ति विक्रय नहीं किया। इस पर याचिकाकर्ता ने डीग की निचली अदालत में इकरारनामे की पालना को लेकर दावा पेश किया। दावे पर सुनवाई के दौरान एक गवाही में सामने आया कि याचिकाकर्ता जिन दो लोगों के साथ इकरारनामा होना बता रहे हैं, उन दोनों की मौत काफी पहले ही हो चुकी है। इस पर एडीजे कोर्ट ने साल 2018 में दावा खारिज करते हुए इकरारनामे की जांच के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।
सत्य जीतेगा तो होगा न्याय व्यवस्था में विश्वास- हाईकोर्ट












