BREAKING NEWS

logo

आईंपीएस राजीव शर्मा पुलिस महानिदेशक नियुक्त


जयपुर। आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।पुलिस मुख्यालय आज में शाम पदभार संभालेंगे।

आईपीएस राजीव शर्मा आज शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां स्वागत कार्यक्रम के बाद शाम कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से चार्ज लेंगे। डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को ही संजय अग्रवाल को अस्थाई डीजीपी का जिम्मा दिया गया था।

जानकारी के अनुसार आईपीएस शर्मा को पुलिस सेवा का तीस साल से ज्यादा का अनुभव है। वह फिलहाल नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डायरेक्टर जनरल थे।

आईपीएस राजीव शर्मा को बुधवार को केंद्र से रिलीव कर दिया गया था। राज्य सरकार ने सोमवार को उन्हें रिलीव करनेके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। गौरतलब है कि आईपीएस राजीव शर्मा राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो, स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के डीजी और राजस्थान पुलिस एकेडमी के डायरेक्ट रह चुके हैं। इसके अलावा जोधपुर , झालावाड़, दौसा, राजसमंद,भरतपुर, जयपुर नॉर्थ के एसपी रह चुके हैं। इसके साथ ही जयपुर ट्रैफिक, सीबीआई जयपुर, सीबीआई दिल्ली में भी एसपी रहे हैं।

Subscribe Now