BREAKING NEWS

logo

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव, मतदान शुरु


जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव में अध्‍यक्ष और महासचिव समेत सत्रह पदों के लिए मतदान गुरुवार सुबह आठ बजे से हाईकोर्ट परिसर में शुरु हुआ। तीन दिन से यहां बम विस्फोट की मिल रही धमकी को देखते हुए मतदान से पहले पूरे परिसर की गहनता से जांच की गई। इसके बाद सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। कडी सुरक्षा के बीच मतदान केन्द्र पर एंट्री मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद हुई। परिसर के मुख्य गेटों पर भी सुरक्षा गार्ड तैनात रहे।

चुनाव संचालन समिति सदस्य दिनेश पाठक ने बताया कि चुनाव में 5,538 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। अध्यक्ष पद पर छह प्रत्याशी राजीव कुमार सोगरवाल, महेन्द्र शांडिल्य, अंशुमान सक्सेना, संगीता शर्मा, इन्द्रेश शर्मा व डॉ. रामरूप मीना चुनाव लड रहे हैं। महासचिव पद पर चार प्रत्याशी दीपेश शर्मा, अशोक कुमार यादव, प्रमिला शर्मा व कैलाश चन्द्र पंचोली चुनाव मैदान में हैं। वहीं उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए छह प्रत्याशी अनुराग कलावटिया, मनोज दीक्षित, श्वेता पारीक, टेकचंद शर्मा, सुनील कुमार शर्मा व शालिनी श्योराण अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं दी बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को आयोजित किए जाएगे।

Subscribe Now