BREAKING NEWS

logo

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत को गौशाला परिषद ने सौंपा ज्ञापन



जयपुर,। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत से उनकी सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने राजस्थान को जैविक प्रदेश बनाने के लिए पंचगव्य की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने प्रदेश के गौशालाओं के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए परिषद से जुड़ी राजस्थान की 150 गौशालाओं के प्रतिनिधियों द्धारा सुझाए गए 39 प्रस्तावों के राज्य सरकार द्धारा अनुमोदन किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस पर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सकारात्मक अनुंशसा का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता व अन्य ने जोराराम कुमावत को उपहार देकर उनका सम्मान किया।

Subscribe Now