BREAKING NEWS

logo

स्लीपर बस–ट्रेलर टक्कर में मां-बेटे समेत चार की मौत, पांच घायल


भरतपुर। जिले के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सेवर थाना क्षेत्र के सेवर पुल के पास रात करीब ढाई बजे हुआ, जब उत्तर प्रदेश के कासगंज से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस सड़क पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री अंदर फंस गए। बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।

सेवर थाना के एसआई अवधेश ने बताया कि घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में गीता (38) पत्नी रामवीर निवासी सतोवा, मथुरा (यूपी), उनका बेटा कान्हा (8), बस चालक मुक्खन सिंह (28) पुत्र खेम सिंह निवासी कठूमर (अलवर) और मुस्लिम (40) पुत्र इस्माइल निवासी कासगंज (यूपी) शामिल हैं।

पुलिस ने मौके का मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Subscribe Now