logo

जाली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड


जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने चित्रकूट थाना इलाके में जाली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जाली नोटों की सप्लाई करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो लाख एक हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने यह जाली नोटों की खेप सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से लेकर जयपुर में सप्लाई करना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और आगे और भी जाली नोट बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभीजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी ने चित्रकूट थाना इलाके में जाली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश 25 वर्षीय गोविंद चौधरी निवासी सुनेल जिला झालावाड़ और 40 वर्षीय देवेश फांडा निवासी चित्रकूट जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख एक हजार रुपये के जाली नोट जब्त किए गए है।

सीएसटी पुलिस निरीक्षक रतन सिंह ने बतया कि टीम काे सूचना मिली ​थी कि चित्रकूट थाना इलाके में संदिग्ध युवक कार में घूम रहे है। जिनके पास नकली नोट हैं। सीएसटी ने सूचना पर संदिग्ध कार को चित्रकूट इलाके में पकड़ कर कार सवार की तलाशी लेने पर उनके पास से दो लाख एक हजार रुपये के नकली नोट मिले। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नकली नोटों की खेप सहारनपुर उत्तर प्रदेश से लेकर जयपुर में खपाने आए थे। पुलिस गिरोह के शामिल अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Subscribe Now