BREAKING NEWS

logo

कोहरे के कारण लग्जरी बस ट्रक से टकराई, आग लगने से मची अफरा-तफरी, 40 यात्रियों की जान बची


जयपुर। राजस्थान में मावठ के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बुधवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण बीकानेर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से बीकानेर जा रही एक लग्जरी स्लीपर बस हाईवे किनारे खड़े चारे से भरे ट्रक में जा घुसी। टक्कर के बाद बस में आग लग गई।

हादसा बुधवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सेसोमू स्कूल के पास जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे-11 पर हुआ।

पुलिस के अनुसार मिलन ट्रैवल्स की बस में उस समय करीब 40 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री अंदर फंस गए। कुछ ही देर में बस में आग लग गई।

बस स्टाफ और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों ने इमरजेंसी विंडो तोड़कर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

बीकानेर के साथ-साथ जयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह घना कोहरा रहा। कई इलाकों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम मापी गई, जबकि श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान क्षेत्र में यह घटकर मात्र 10 मीटर रह गई। हालात ऐसे रहे कि सुबह वाहन हेडलाइट जलाकर चलते रहे।

नागौर जिले में कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। शीतलहर के चलते तापमान में भी गिरावट आ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके बाद शीतलहर का असर तेज हो गया है। हनुमानगढ़ में प्रदेश का सबसे ठंडा दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा। कई शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया।

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 11 जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (वेदर सिस्टम) के प्रभाव से प्रदेश में नमी बढ़ गई है, जिससे बुधवार और गुरुवार को घना कोहरा छाने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 31 जनवरी से एक और नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से प्रदेश में फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू हो सकता है। इससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है। मंगलवार को 10 से अधिक जिलों में बारिश होने के बावजूद जयपुर और भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ रहा।

Subscribe Now