BREAKING NEWS

logo

अस्पताल में इलाज के नाम पर ठगी करने वाला साइबर आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार


जोधपुर। शहर की उदयमंदिर पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड के केस में एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गत साल सितंबर में फ्रॉड का केस दर्ज हुआ था। एक मिठाई की दुकान में काम करने वाले युवक से यह ठगी हुई थी।

उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि नई सडक़ पर एक मिठाई की दुकान में काम करने वाले अनोप सामंता की तरफ से गत 23 सितंबर को रिपोर्ट दी गई थी। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास में किसी शख्स ने दोस्त बनकर कॉल किया और मां के इलाज के नाम पर खाते में 40 हजार के आसपास रकम को डलवा दिया था। मगर बाद में पता लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है। थानाधिकारी खोजा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की गई। इस पर अब एक आरोपी मध्यप्रदेश के अन्नासागर गोविंदपुरा भोपाल निवासी आकाश पुत्र दिनेश बलाई को गिरफ्तार कर लाया गया है। अब तक जांच में पता लगा कि उसके खाते में उक्त रकम ट्रांसफर हुई थी। साइबर ठगी के इस प्रकरण में और कौन कौन शामिल है इसका पता लगाया जा रहा है।

Subscribe Now