मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराजसिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राजस्थान के लिए मटेरियल कंपोनेंट के अंतर्गत 825 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करने पर आभार जताया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा अग्रिम किस्त का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया गया।
इस दौरान राजस्थान में कृषि सुधारों, ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं तथा किसानों के सर्वांगीण उत्थान से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा एवं केंद्रीय आवासन, शहरी कार्य एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की थी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नड्डा से मुलाकात के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, आधारभूत स्वास्थ्य ढांचे के विस्तार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, उन्होंने प्रदेशवासियों को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में भी सार्थक संवाद किया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय आवासन, शहरी कार्य एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मेट्रो विस्तार, शहरी यातायात एवं ऊर्जा से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विकसित किए जा रहे बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम एवं नवीन ट्रांसमिशन तंत्र के सुदृढ़ीकरण सहित ऊर्जा क्षेत्र के अन्य पहलुओं पर अहम चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात, राजस्थान में कृषि सुधारों पर चर्चा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराजसिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की।












