BREAKING NEWS

logo

चारधाम यात्रा के लिए अब तक 2792679 पंजीकरण, सप्ताह भर में चार लाख के करीब श्रद्धालुओं ने नवाएं शीश




देहरादून,। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा हिंदुओं के आस्था की सबसे बड़ी यात्रा है। पौराणिक मान्यता है कि चारधाम यात्रा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सदियों से यह धार्मिक यात्रा जारी है। हर वर्ष देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं और भगवान शिव के प्रमुख स्थान केदारनाथ धाम, भगवान विष्णु के स्थान बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री की धार्मिक यात्रा करते हैं। इस बार चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई है। चारधाम यात्रा को लेकर शक्ति-भक्ति से लबरेज उत्साहित भक्त अब तक 27,92,679 पंजीकरण करा चुके हैं और सप्ताह भर में चार लाख के करीब श्रद्धालु चारों धाम में हाजिरी लगा चुके हैं।



चारधाम यात्रा के बढ़ते क्रेज को लेकर पर्यटन विभाग और सरकार को उम्मीद है कि इस बार की चारधाम यात्रा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वर्ष 2023 में 56 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारों धामों में दर्शन किए थे। ‘हिन्दुस्थान समाचार’ आपको हिंदुओं के आस्था की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा के बारे में विस्तार से बता रहा है, ताकि आपको अपने सारे सवालों का जवाब मिल सके। दरअसल, इस वर्ष अब तक सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुआ है। महज सप्ताह भर में 2792679 लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा से जुड़े अधिकारियों को श्रद्धालुओं के साथ शालीनता और सहनशीलता के साथ पेश आने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने के 15 दिन के भीतर वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन नहीं हो पाएंगे।

अब तक 3.98010 लाख श्रद्धालु नवा चुके हैं शीश

कपाट खुलने से लेकर अब तक दर्शन की बात करें तो चारों धाम में अब तक कुल 398010 श्रद्धालु शीश नवां चुके हैं। श्रीकेदारनाथ धाम में मात्र छह दिनों में 183677 तीर्थयात्री दर्शन किए हैं। इसी प्रकार यमुनोत्री धाम में अब तक कुल 81151 तो गंगोत्री धाम में 75314 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। वहीं श्रीबद्रीनाथ धाम में महज पांच दिनों में 57868 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

सप्ताह भर में 2792679 तीर्थयात्री ने कराए हैं पंजीकरण

10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए अब तक 2792679 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री के लिए 439965, गंगोत्री के लिए 499268, श्रीकेदारनाथ के लिए 936929, श्रीबद्रीनाथ के लिए 852606 तो हेमकुंड साहिब के लिए 63911 तीर्थयात्री पंजीकरण कराए हैं। बुधवार को 28,284 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हुआ था।

Subscribe Now