पटना। बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल है। पूजा की तैयारियों में युवा पूरी तरह जुटे हुए हैं, वहीं कारीगर दिन-रात मूर्तियों के निर्माण में व्यस्त नजर आ रहे हैं।
शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित मूर्ति निर्माण केंद्रों पर देवी सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कारीगर पारंपरिक शिल्प के साथ आधुनिक रंग-रूप का समन्वय करते हुए मूर्तियां तैयार कर रहे हैं।
कारीगरों का कहना है कि इस वर्ष पर्यावरण अनुकूल मूर्तियों की मांग बढ़ी है, जिसे देखते हुए मिट्टी और प्राकृतिक रंगों का अधिक उपयोग किया जा रहा है।
दूसरी ओर, पूजा समितियों और आम लोगों द्वारा मूर्तियों की खरीदारी भी तेज हो गई है। बाजारों में मूर्तियों के साथ-साथ पूजा सामग्री, सजावटी सामान और वस्त्रों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है।
इधर, पूजा पंडालों के निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है। विभिन्न मोहल्लों और शिक्षण संस्थानों में पंडालों को आकर्षक रूप देने के लिए सजावट की जा रही है। समितियों के सदस्य तैयारियों को समय पर पूरा करने में जुटे हैं, ताकि वसंत पंचमी के दिन श्रद्धालु पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।
कुल मिलाकर, सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी को लेकर जिले में उल्लास और भक्ति का वातावरण बना हुआ है।
सरस्वती पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर, बसंत पंचमी से पहले बाजारों में रौनक












