BREAKING NEWS

logo

श्रावणी पूर्णिमा पर बड़ी शीतला माता के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब


मीरजापुर। श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता के दरबार में शनिवार को भोर से ही भक्तों का तांता लग गया। मंदिर परिसर और आसपास की गलियों में श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर बारी-बारी से मां के दर्शन-पूजन करते नज़र आए।

घंटा-घड़ियाल की मधुर ध्वनि और ‘जय माता दी’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। भोर की पहली किरण के साथ ही मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालु मां शीतला के चरणों में पुष्प, नारियल और चुनरी अर्पित कर सुख-समृद्धि और परिवार के मंगल की कामना करने लगे।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावणी पूर्णिमा के दिन मां शीतला की पूजा से रोग-व्याधियों का नाश होता है और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। इसी विश्वास के साथ दूर-दराज़ के गांवों से आए लोग भी मंदिर पहुंचे।

मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, जलपान और बैठने की व्यवस्था की, वहीं स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संभालते हुए भीड़ को सुचारू रूप से दर्शन करवाने में सहयोग दिया। दर्शन के बाद भक्त प्रसाद ग्रहण कर आनंद और संतोष से निहाल होते दिखे।

Subscribe Now