BREAKING NEWS

logo

भगवान गोविंद ने भक्तों के साथ होली खेली


जयपुर । आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में भगवान गोविंद ने भक्तों के साथ होली खेली। मंदिर प्रांगण में राजभोग आरती के बाद ठाकुर जी, पुजारी और भक्त पहले फूलों की, फिर पिचकारी से केसर, इत्र, गुलाब जल और बाद में पचरंगी गुलाल से होली खेली। होली के शुभ अवसर पर पंचामृत अभिषेक किया गया। सफेद जामा पोशाक में ठाकुर जी और राधा रानी को को सोने की और सखियों को चांदी की पिचकारी हाथों में थमाई गई। ठाकुर जी और राधा रानी को गुलाल अर्पित करने के बाद ठाकुर जी और राधा रानी को पतासे का भोग लगाकर आरती की गई। इसके बाद ठाकुर जी की होली शुरू हुई। सबसे पहले ठाकुरजी और राधा रानी की केसर जल, गुलाब व इत्र जल की पिचकारी शुरू की गई। पहले ठाकुरजी के साथ तीन तरह के फूलों से होली खेली गई। फिर केसर, गुलाब और इत्र जल की पिचकारी से और अंत में पांच रंग लाल, हरा, गुलाबी, पीला और सफेद रंग की गुलाल से ठाकुरजी के साथ होली खेली गई।

Subscribe Now