logo

कानपुर : चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों की लगी भीड़




कानपुर । चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मंगलवार को जनपद के सभी मातारानी के दरबार (मंदिरों) में दर्शन एवं पूजा करने के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है।



मंदिरों के साथ ही घरों में भी शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित किए गए। मंदिरों के आस-पास पूजन सामग्री दुकानें एक दिन पूर्व सोमवार सुबह से ही सज गई थीं और मंगलवार को भी उनमें भीड़ दिखाई दे रही है।



नगर के बारा देवी और तपेश्वरी मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई हैं, जिससे भक्तों को दर्शन पाने और भीड़ नियंत्रण करने में कोई समस्या न हो। इसके साथ ही मंदिरों को बहुत भव्य सजाया गया है। इसी तरह देवी मंदिर काली मठिया, जंगली देवी, दुर्गा देवी गोविंद नगर, बुद्धा देवी, काली बाड़ी, वैष्णो मंदिर दामोदर नगर और चंद्रिका देवी, कुष्मांडा देवी का दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिरों के बाहर भक्तों की लाइन लगी हुई हैं।



सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर के अन्दर एवं बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से लगातार मंदिरों में आने वाली भीड़ की निगरानी कर रहे हैं।

Subscribe Now