उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का प्रतिदिन भांग से श्रृंगार होता है। भक्त अपने या परिजन के जन्म दिन पर अथवा किसी विशेष कार्य के पूर्ण होने पर भगवान के भांग से श्रृंगार हेतु 11 हजार रू. की रसीद काउंटर से कटवाते हैं। यही स्थिति श्रावण मास के लिए हर वर्ष होती है।
इस वर्ष श्रावण मास में प्रतिदिन भगवान के होनेवाले भांग श्रृंगार हेतु बुकिंग फुल हो चुकी है।
काउंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जुलाई से प्रारंभ होनेवाले श्रावण मास का समापन 9 अगस्त को होगा।
श्रृंगार हेतु इन तारीखों में अब कोई दिन खाली नहीं बचा है। यह उल्लेखनीय है कि बाबा महाकाल का प्रतिदिन सायं 7 बजे शुद्ध भांग से दिव्य श्रृंगार किया जाता है। इसमें करीब साढ़े तीन किग्रा भांग, सूखे मेवे,नवीन वस्त्र,पूष्प आदि लगते हैं। इसीलिए 11 हजार रू. की रसीद भक्त कटवाते हैं। इसके बदले मंदिर प्रबंध समित संबंधित भक्त को परिवार के साथ आरती के विशेष दर्शन हेतु अनुमति पत्र प्रदाय करती है।
उज्जैन : श्रावण मास में बाबा महाकाल के भांग श्रृंगार की बुकिंग फुल!
