गुरदासपुर में जेल के गार्ड ने पत्नी व सास की हत्या कर की आत्महत्या
चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर में तैनात जेल विभाग के गार्ड ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद कई घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। एसएसपी आदित्य व कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गार्ड को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गुरदासपुर के गांव गुत्थी निवासी पूर्व सैनिक गुरप्रीत सिंह निजी कंपनी के माध्यम से गुरदासपुर की जेल में बतौर गार्ड तैनात था। पुलिस के अनुसार नाइट डयूटी के बाद मंगलवार की रात वह करीब तीन बजे अपनी सरकारी एके-47 राइफल लेकर घर पहुंचा। उसने अपनी पत्नी अकविंद्र कौर और सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद गुरप्रीत घटनास्थल से निकलकर गुरदासपुर की 7 नंबर स्कीम के सरकारी क्वार्टरों में जाकर छिप गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उससे सरेंडर करने के लिए कहा। करीब एक घंटे तक पुलिस ने गुरप्रीत सिंह को समझाने के लिए घर के भीतर जाने का प्रयास किया। हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि गुरप्रीत और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। एसएसपी आदित्य ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।












