BREAKING NEWS

logo

मोदी बोले- जनता ने एक बार फिर भाजपा की विजय का लिया है संकल्प



देहरादून,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के साथ देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विजय का संकल्प ले लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए अपने समस्त परिवारजनों का आशीर्वाद हमारे साथ है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज दोपहर करीब 12 बजे जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट को टैग करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री जी देवभूमि उत्तराखंड आपके स्वागत के लिए तैयार है। हम सभी प्रदेशवासियों ने राज्य की पांचों सीटों को भारी मतों से जीतकर ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया है। आपके तीसरे कार्यकाल में उत्तराखंड विकास के नए अध्याय लिखने को एक बार फिर तैयार है।

Subscribe Now