रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा में पूर्वाह्न 11 बजे तक 36 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान का यह प्रतिशत वोटरों के उत्साह का प्रतीक है।
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि मतदान का यह प्रतिशत काफी उत्साहवर्धक है। लोग घर से निकल रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान लगभग 70 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट डाला था। इस बार उम्मीद जताई जा रही है की तीन से चार प्रतिशत अधिक मतदान होगा। रामगढ़ जिले में चलाए गए वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम और जिलावासियों के सहयोग से यह संभव हो पा रहा है। शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों, व्यवसाइयों ने वोटर अवेयरनेस में सहयोग किया। वे लोग खुद अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ जाकर वोट डाल रहे हैं।