logo

जेपी नड्डा 21 व 22 फरवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर


नई दिल्ली, 20 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बुधवार से दो दिवसीय प्रवास पर मुंबई जाएंगे। इस दौरान नड्डा कई सांगठनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

भाजपा ने मंगलवार को बताया कि नड्डा बुधवार एवं गुरुवार (21 एवं 22 फरवरी) को मुंबई में कई सार्वजनिक एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस प्रवास के दौरान वे कार्यकर्ता सम्मेलन और क्लस्टर बैठक के साथ-साथ लाभार्थी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस दौराव वे छत्रपति शिवाजी महाराज शिल्प का पूजन एवं उद्घाटन भी करेंगे।

नड्डा बुधवार दोपहर 12:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई पहुंचेंगे जहां वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे वसंत स्मृति, दादर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे वसंत स्मृति में दोपहर 01:00 बजे से मुंबई चुनाव संचालन समिति के साथ टिफिन बैठक करेंगे। तत्पश्चात वे इसी स्थान पर क्लस्टर ए और क्लस्टर बी की चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे। देर शाम 07:45 बजे नड्डा बीएमसी मैदान (शेरे पंजाब सोसायटी, जीजामाता रोड, अंधेरी पूर्व), मुंबई में आयोजित पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रात्रि 09 बजे वे सावरकर सदन भेंट, दादर पश्चिम में एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक करेंगे।

महाराष्ट्र प्रवास के दूसरे दिन नड्डा सुबह 10 बजे बैंड स्टैंड, गिरगांव चौपाटी में छत्रपति शिवाजी महाराज शिल्प का पूजन व उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे खारघर (पश्चिम), नवी मुंबई पहुंचेंगे जहां वे पेठपाड़ा मेट्रो स्टेशन के पास कॉर्पोरेट पार्क, सेक्टर 28/31 में ‘मुंबई अश्वमेध गायत्री महायायज्ञ’ में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर 02 बजे नड्डा समाज मंदिर हॉल, प्रतीक्षानगर (सायन कोलीवाड़ा) में आयोजित ‘लाभार्थी सम्मेलन' को संबोधित करेंगे।

Subscribe Now