आज समस्तीपुर में गरजेंगे अमित शाह -निशाने पर होंगे लालू और राहुल गांधी

आज समस्तीपुर में गरजेंगे अमित शाह
-निशाने पर होंगे लालू और राहुल गांधी
पटना।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थमने के बाद अब चौथे चरण के चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक महीने के भीतर चौथी बार बिहार आ रहे हैं। शाह सोमवार को उजियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और लोगों से पार्टी प्रत्याशी नित्यानंद राय के लिए वोट की अपील करेंगे।दरअसल, चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूराय और मुंगेर में आगामी 13 मई को वोटिंग होनी है। चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को उजियारपुर पहुंच रहे हैं, जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाह करीब पौने तीन बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वह हेलिकॉप्टर से उजियारपुर के लिए रवाना होंगे। उजियारपुर के सरायरंजन स्थित महंथ रामरक्षा दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरघोघी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय एनडीए के साझा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं, जहां आरजेडी के आलोक मेहता से उनकी सीधी टक्कर है। शाह नित्यानंद राय के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे। इस दौरान लालू-तेजस्वी और राहुल गांधी उनके निशाने पर होंगे।इससे पहले अमित शाह औरंगाबाद-गया, कटिहार, बेगूसराय और मधुबनी में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर चुके हैं। उधर, पीएम मोदी भी लगातार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 4 अप्रैल से लेकर अब तक बिहार में 7 चुनावी रैलियां कर चुके हैं और पहली बार 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे। पीएमओ से इसकी मंजूरी मिलने के बात पीएम के रोड शो की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।