कोलकाता,। पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब
तैयार हुआ है जिसके प्रभाव से राज्य के तटीय जिलों में लगातार बारिश का
सिलसिला जारी रहने वाला है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय
की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता और आसपास के
जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ
छींटे पड़ने की संभावना जताई है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए
रहेंगे।
आज कोलकाता का अधिकतम तापमान 31˚C और न्यूनतम तापमान 26˚C
के आसपास रहने की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32˚C दर्ज किया
गया, जो सामान्य से 0.8˚C कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6˚C था, जो
सामान्य से 1.1˚C अधिक है। आज की अधिकतम आर्द्रता 94 फीसदी और न्यूनतम
आर्द्रता 74 फीसदी दर्ज की गई।
कोलकाता में पिछले 24 घंटों के दौरान 24.1 मिमी बारिश हुई है। पिछले दिन सुबह 8:30 बजे से अब तक कुल 24.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
पश्चिम
बंगाल के अन्य जिलों यानी हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व
और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा में भी बादल छाए रहने और हल्की
से मध्यम बारिश की संभावना है। दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश का प्रभाव
अधिक रहेगा, जबकि उत्तर बंगाल में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने सभी जिलों में स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी
है, क्योंकि कहीं-कहीं भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बन सकती है।
उत्तर
बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में
बारिश से हल्की राहत मिल सकती है। फिलहाल रविवार तक ऐसा ही मौसम रहने वाला
है।