BREAKING NEWS

logo

ओडिशा विस्फोटक लूट मामला: एनआईए ने चार्जशीट की दाखिल, 11 माओवादियों के नाम शामिल


नई दिल्ली। ओडिशा के राउरकेला जिले में एक पत्थर की खदान में ले जाए जा रहे 4,000 किलोग्राम विस्फोटक लूटने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कोर्ट में 11 माओवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सभी 11 आरोपियों पर यूएपीए, बीएनएसएस, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। 

जांच के दौरान एजेंसी ने पाया कि आरोपी विस्फोटक के लगभग 200 पैकेटों को ले जाने की आपराधिक साजिश रचने और उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक में 20 किलोग्राम विस्फोटक था। विस्फोटक भरे वाहन को 10 से 15 माओवादियों ने लूट लिया था। इसके बाद विस्फोटक को झारखंड के सारंडा जंगल में माओवादी गढ़ों में ले जाया जा रहा था, जब स्थानीय पुलिस ने 27 मई को इटमा एक्सप्लोसिव स्टेशन से बांको पत्थर की खदान तक खेप ले जा रहे वाहन को रोक लिया था। बलंगीर-बरगढ़ जिले की सीमा पर गंधमर्दन पहाड़ी शृंखला पर एक तलाशी अभियान के दौरान विस्फोटक, माओवादी वर्दी और अन्य सामग्री जब्त की गई।

 यह तलाशी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (ओडिशा में वामपंथी चरमपंथियों से लड़ने के लिए गठित एक सुरक्षा बल), सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला स्वयंसेवी बल की ओर से संयुक्त रूप से की गई थी। एनआईए ने जून में स्थानीय पुलिस से यह मामला अपने हाथ में लिया था। एजेंसी ने कहा कि यह लूट राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए सीपीआई (माओवादी) की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी।

 चार्जशीट में शामिल 11 आरोपियों की पहचान जरजा मुंडा उर्फ ​​कुलु मुंडा, अनमोल उर्फ ​​सुशांत उर्फ ​​लालचंद हेंब्रम, रमेश उर्फ ​​प्रीतम मांझी उर्फ ​​अनल दा, पिंटू लोहरा उर्फ ​​टाइगर, लालजीत उर्फ ​​लालू, शिव बोदरा उर्फ ​​शिबू, अमित मुंडा उर्फ ​​सुखलाल मुंडा, रवि उर्फ ​​बीरेन सिंह, राजेश उर्फ ​​मनसिद, सोहन उर्फ ​​रंगा पूनम और आप्टन उर्फ ​​चंद्र मोहन हंसद के रूप में हुई है।

Subscribe Now