BREAKING NEWS

logo

केदारघाटी आपदा: मौसम साफ होने पर एमआई और चिनूक से बचाव अभियान शुरू


रुद्रप्रयाग/केदारनाथ,। केदारघाटी आपदा के पांचवें दिन सोमवार को केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे हुए तीर्थयात्रियों को खोजने व बचाने का अभियान जारी है। मौसम साफ होने पर एमआई 17 और चिनूक हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करने का कार्य शुरू हो गया है। सुबह 100 लोगों को केदारधाम से रवाना किया गया है।

सोमवार तड़के से डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड रामबाड़ा से भीमबली क्षेत्र में खोजी अभियान शुरू कर चुके हैं। वहीं सोमवार सुबह 100 लोगों को सुरक्षा बलों की देखरेख में केदारनाथ धाम से लिनचोली हेलीपैड के लिए रवाना कर दिया गया है। इन यात्रियों को लिनचोली से एयर लिफ्ट कर शेरसी हैलीपैड पर उतारा जाएगा। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें जंगल एव मंदाकिनी नदी के आसपास भी लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं।

सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा।

रविवार देर शाम तक स्निफर डॉग की मदद से खोजी अभियान जारी रहा। लिनचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है जिसमें अब तक किसी व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

Subscribe Now