BREAKING NEWS

logo

सिवनीः किसान के खेत से 60 बोरी यूरिया चोरी करने वाला आदतन चोर गिरफ्तार


सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकलाह में किसान के खेत से 60 बोरी यूरिया चोरी करने वाले आदतन अपराधी को बंडोल पुलिस ने शनिवार 24 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज जंघेला ने शनिवार 24 जनवरी 2026 को बताया कि 14 जनवरी 2026 को प्रार्थी शुभम (28) पुत्र रामकृष्ण बघेल, निवासी ग्राम कुकलाह, थाना बंडोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12-13 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा उसके खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर 60 बोरी यूरिया चोरी कर ली गई। रिपोर्ट पर थाना बंडोल में अप.क्र. 016/26, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि विवेचना के दौरान ग्राम कुकलाह एवं आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक संदिग्ध पिकअप वाहन में यूरिया चोरी करते हुए आरोपित दिखाई दिए। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपित की पहचान कर सुनील (40) पुत्र रिक्खीराम राय, निवासी ग्राम छिड़िया पलारी, थाना डूंडासिवनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपित ने अपने साथी विकास डेहरिया, निवासी टपरा मोहल्ला, जनता नगर, थाना डूंडासिवनी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक MP 15 G 2794 (कीमत लगभग 6 लाख रुपये ) एवं 5,000 रुपये नगद जब्त किए गए। कुल मशरूका 6,05,000 रुपये है।

गिरफ्तार आरोपित सुनील राय के विरुद्ध पूर्व में डूंडासिवनी, लखनवाड़ा, बंडोल, चौरई, चांद एवं हट्टा (बालाघाट) थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वह आदतन अपराधी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला न्यायालय सिवनी में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपित एवं निगरानी बदमाश विकास डेहरिया की तलाश जारी है।

Subscribe Now