logo

राजगढ़ः बुजुर्ग व्यक्ति ने शराब में जहर मिलाकर गटका, हालत गंभीर


राजगढ़। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम संवासड़ा में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति ने घर में रहते हुए शराब में जहर मिलाकर गटक लिया। बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां से सोमवार को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम संवासड़ा निवासी अमरसिंह (60) पुत्र रोड़सिंह गाड़री ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर किया गया। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते जहर गटका, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

Subscribe Now