BREAKING NEWS

logo

राजगढ़ः तेज रफ्तार कार की टक्कर से तिपहिया वाहन सवार महात्मा की मौत


राजगढ़। मध्य प्रदेश के पचोर-तलेन रोड़ स्थित ग्राम बोकड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार कार ने तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में तिपहिया वाहन सवार 33 वर्षीय महात्मा को पैरों में गंभीर चोटें लगी, जिसकी जिला अस्पताल में बुधवार अल्सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पचोर थाना पुलिस के अनुसार बीती रात तलेन रोड़ स्थित ग्राम बोकड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 3104 ने तिपहिया वाहन क्रमांक पीबी 02 एफबी 1357 को टक्कर मार दी। हादसे में तिपहिया वाहन सवार महात्मा रंजीतसिंह (33)पुत्र हरिसिंह निवासी पिंड दर्शन अविन्यु अमृतसर पंजाब को पैरों में गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रंजीतसिंह को पचोर अस्पताल पहुंचाया, गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

बताया गया है कि रंजीतसिंह एक पैर से पहले से ही विकलांग थे, जो 6 जनवरी को नांदेड महाराष्ट्र से अपने तिपहिया वाहन से घर पंजाब जान के लिए निकले थे, मंगलवार देर रात वह तलेन तरफ से जा रहे थे तभी उन्होंने रुकने के लिए स्थान पूछा, जिसके बाद कामखेड़ा मंदिर के लिए निकले तो ग्राम बोकड़ी जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई है, जिनके पहुंचने पर ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की और मौके से कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

Subscribe Now