logo

राजगढ़ः सड़क पर साइड से चलने की बात को लेकर दो पक्ष भिड़े, छह पर केस दर्ज


राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में स्थित मन्नत सिटी काॅलोनी में सड़क पर साइड से चलने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष जाति के बारे में गालियां देते हुए मारपीट की तो वहीं दूसरे पक्ष ने चाकू व पत्थर से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्ष के छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार सुठालिया रोड़ ब्यावरा निवासी आशुतोष (19) पुत्र संजय साहू ने बताया कि बीती रात होटल से खाना लेकर घर जा रहा था तभी मन्नतसिटी काॅलोनी में बाइक से लोकश खटीक और राज खटीक आए, जो साइड़ से चलने की बात पर गाली-गलौंज करने लगे। इतने पर फोन कर अपने भाई रवि को बुलाया। लोकेश खटीक ने रवि और उसके भाई आशुतोष पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोटें लगी साथ ही अखिलेश ने पत्थर उठाकर मार दिया। पुलिस ने मामले में लोकेश खटीक निवासी आरोन जिला गुना, राजू खटीक निवासी रविशंकर काॅलोनी सुठालिया रोड़ और अखिलेश चैहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। वहीं राजू (25)पुत्र पप्पू चैहान निवासी रविशंकर काॅलोनी ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर रवि साहू, अभिषेक साहू और खुशीराम साहू निवासी सुठालिया रोड़ जाति के बारे में गालियां देने लगे, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296,115 (2), 351(3) बीएनएस, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Subscribe Now