पुलिस के अनुसार मुकेरवाड़ी निवासी 35 वर्षीय महिला ने बताया कि सारंगपुर निवासी सलीम पुत्र समद खां ने छह साल पहले जबरन गलत काम किया साथ ही चोरी छिपे वीडिया बनाया। बाद में उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार गलत काम किया। बीती 20 अक्टूबर को आरोपित मिलने की जिद्द करने लगा, इंकार करने पर उसने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपित सलीम के खिलाफ धारा 64(1), 64(2)(एम), 351(3) बीएनएस, 67 ए आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
राजगढ़ःमहिला ने लगाया दुष्कर्म व वीडियो वायरल करने का आरोप,केस दर्ज
राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र के मुकेरवाड़ी मौहल्ले में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने सारंगपुर निवासी युवक पर छह साल पहले जबरन गलत काम करने व वीडियो वायरल की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म और मिलने से इंकार करने पर वीडियो वायरल कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को पीड़ित की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।











.jpg)
.jpg)