राजगढ़। बाबा साहब को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है, जिसे हम बर्दाश्त नही करेंगे, संविधान और बाबा साहब के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस हर गांव में जाकर लड़ेगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने मंगलवार को नरसिंहगढ़ में संविधान सत्याग्रह यात्रा के दौरान दलित समुदाय के लोगों के साथ लगाई गई चैपाल में कही।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अगर बाबा साहब की प्रतिमा हो सकती है तो ग्वालियर उच्च न्यायायल में क्यों नहीं, उच्च न्यायालय में प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश ने पास किया था, लेकिन रिटायरमेंट के बाद कुछ वकीलों ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया। अम्बेडकर भवन में आयोजित चैपाल से निकालने के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह को वार्ड क्रमांक 12 की दलित समाज की महिलाओं ने रोक लिया और कहा कि उन्हें सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। महिलाओं की शिकायत पर पूर्व सीएम ने कहा कि हम लोकसभा और विधानसभा का चुनाव हार जाते है, सरकार हमारी बनती नहीं है। विधानसभा में भाजपा चुनाव जीत जाती है, परेशानी यहीं से शुरु होती है, लेकिन गरीबों की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी।
चैपाल के बाद पूर्व सीएम,उनके पुत्र जयवर्धनसिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता स्थानीय कार्यकर्ता ओमप्रकाश जाटव के घर सामूहिक भोजन में शामिल हुए।
राजगढ़ : संविधान और बाबा साहब के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस हर स्तर तक लड़ेगी-दिग्विजय
