जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बांइहेड़ा जोड़ के समीप पचमढ़ी से आगरा तरह जा रही ट्रेवलर बस क्रमांक यूपी 80 एचटी 9823 का आगे का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। हादसे में रिद्वि(27) पत्नी सुगंध बंसल, हेमलता (70)पत्नी जयनारायण अग्रवाल, रश्मि (50)पत्नी विजय अग्रवाल, जयनारायण (72)पुत्र राधेश्याम अग्रवाल, प्रेरणा (40)पत्नी कन्हैयालाल, रचना (49)पत्नी अशोक मित्तल, राजेश(51)पुत्र जयनारायण, सहाना(11)पुत्र कन्हैयालाल अग्रवाल, श्रेया (7)पुत्री श्याम अग्रवाल, श्रष्टि(20)पुत्री राजेशकुमार और सेजल(24)पुत्री अशोक अग्रवाल सर्वनिवासी आगरा घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बस यात्री आगरा के लिए रवाना हुए। बताया गया है कि ट्रेवलर बस में आगरा निवासी परिवार के लोग तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे। इसी दौरान बांइहेड़ा के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।
राजगढ़ः टायर फटने से अनियंत्रित हुई ट्रेवलर बस, महिला व बच्चों सहित 13 घायल
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम बांइहेड़ा जोड़ के समीप बुधवार तड़के पचमढ़ी से आगरा जा रही ट्रेवलर बस का आगे का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। हादसे में महिला व बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गए, जिनका सिविल अस्पताल ब्यावरा में उपचार किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद बस यात्री बुधवार सुबह आगरा के लिए रवाना हुए।












