श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिलपुरी गांव के पास मंगलवार को सुबह करीब पांच बजे एक भीषड़ सड़क हादसे में पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के भांजे की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार देवेन्द्र रावत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार देवेन्द्र रावत और उसका बडा भाई बरगवां से अपनी किया कार से कराहल की ओर आ रहे थे, तभी सिलपुरी गांव के पास सामने से आ रही एक बोलेरो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।
कार की गति अधिक होने के कारण देवेन्द्र रावत ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि कार में सवार उनके भाई बिरबल रावत घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये अस्तताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों के सुर्पुद कर दिया है।
श्योपुर : पेड़ से टकराई बेकाबू कार, सड़क हादसे में पूर्व मंत्री के भांजे की मौत









.jpg)


