राजगढ़। जिले के पचोर-आष्टा रोड़ पर तलेन थाना क्षेत्र में इकलेरा चैराहा पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने शिवशक्ति ट्रेवल्स की बस को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं वाहनों की चपेट में आने बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। हादसे में बस में सवार महिलाएं-बच्चे सहित 17 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
थाना प्रभारी राकेश दामले ने बताया कि पचोर-आष्टा रोड़ स्थित इकलेरा चैराहा पर कुरावर से इंदोर जा रही शिवशक्ति ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 पीए 0229 को शुजालपुर से जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 77 एटी 6656 ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस सड़क पर घिसटते हुए मकान से टकरा गई। हादसे में बस में सवार पिंकी (35) पत्नी सोहन लववंशी निवासी तलेन, पलक (19)पुत्री शरद शर्मा निवासी इकलेरा, अनिता (40)पत्नी महेश निवासी इकलेरा, रामकलाबाई(37)पत्नी राधेश्याम निवासी नौलजा, कोमल(20)पुत्री सुरेश सेन निवासी पचोर, लाखन(45)पुत्र रघुनाथसिंह राजपूत निवासी बड़वेली, गोविंद (22)पुत्र रामदास निवासी इकलेरा, रामसिंह (55)पुत्र गोविंदसिंह निवासी तलेन, देवीलाल (60)पुत्र धुनीलाल निवासी हालाहेड़ी, शान्हवी(4)पुत्री सोहन लववंशी निवासी प्रतापपुरा और रुद्राक्ष(7) पुत्र भारतसिंह निवासी अमानपुरा सहित अन्य घायल हो गए ।
वहीं दोनों वाहनों की टक्कर में बाइक चालक मनोज(20) पुत्र मुकेश जाटव निवासी मिर्जापुर चपेट में आ गया, जिसे हाथ-पैर में चोटें लगी। टक्कर के बाद सड़क पर घिसटती हुई बस मकान से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
राजगढ़ः तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर, महिलाएं-बच्चे सहित 17 घायल












