प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चांपाखेड़ा निवासी अर्जुन चंद्रवंशी (21 वर्ष) और डाली (16 वर्ष) एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों एक ही गांव और एक ही मोहल्ले में रहते थे। बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था, लेकिन युवती के नाबालिग होने के कारण दोनों की शादी संभव नहीं हो पा रही थी। इसी बात को लेकर दोनों मानसिक तनाव में थे। मंगलवार शाम को दोनों घर से अचानक लापता हो गए। पहले परिजनों ने उन्हें आसपास के क्षेत्रों में तलाशा, लेकिन जब देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला तो शाम करीब सात बजे खाचरोद थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
इसके बाद पुलिस ने तत्काल तलाश शुरू की। जांच के दौरान दोनों के मोबाइल की लोकेशन उज्जैन-इंदौर रोड स्थित एक टोल टैक्स के पास मिली। पुलिस रात में वहां पहुंची, लेकिन तब तक दोनों के मोबाइल बंद हो चुके थे, जिससे आगे की जानकारी नहीं मिल सकी। बुधवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि उज्जैन में तपोभूमि क्षेत्र के समीप क्षिप्रा नदी किनारे दो शव पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही उज्जैन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शवों की शिनाख्त अर्जुन चंद्रवंशी और डाली के रूप में हुई। इसके बाद खाचरोद पुलिस भी उज्जैन पहुंची।
खाचरोद थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों प्रेमी थे और युवती के नाबालिग होने के कारण विवाह नहीं हो पा रहा था। इसी तनाव के चलते दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम उज्जैन जिला चिकित्सालय में कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
उल्लेखनीय है कि इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सामाजिक दबाव, संवाद की कमी और मानसिक सहयोग के अभाव में युवा किस कदर टूट जाते हैं। गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं था।
प्रेम में बाधा बनी सामाजिक दीवार, युवक-युवती ने क्षिप्रा किनारे की आत्महत्या
उज्जैन/खाचरोद। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के गांव चांपाखेड़ा से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम में बंधे एक युवक और नाबालिग युवती ने सामाजिक और पारिवारिक बंदिशों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।












