BREAKING NEWS

logo

अनूपपुर से पीएम श्री एयर एंबुलेंस ने किया किडनी फेल मरीज को भोपाल एम्स रेफर


अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले में गंभीर मरीजों के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। बुधवार को 50 वर्षीय एक व्यक्ति, जिसकी किडनी फेल हो चुकी थी, को चिकित्सकों की सलाह पर अनूपपुर से भोपाल स्थित एम्स अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया। यह अनूपपुर में पाँच दिनों के भीतर दूसरा मामला है, जब किसी गंभीर मरीज को एयर एंबुलेंस के माध्यम से उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे साबित होता है कि आपात स्थितियों में यह सेवा ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध हो रही है।

बुधवार सुबह एयर एंबुलेंस ने अनूपपुर के एकलव्य विद्यालय मैदान से उड़ान भरी। मरीज को सुरक्षित और त्वरित रूप से एयरलिफ्ट करने के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय रही। इस दौरान प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने मोबाइल फोन के माध्यम से मरीज के परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री ने आश्वासन दिया कि मरीज को भोपाल एम्स में सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मरीज की पहचान डोला नगर परिषद निवासी विश्वनाथ गोस्वामी के रूप में हुई है। उन्हें 28 नवंबर को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी किडनी में समस्या की वजह से लगातार डायलिसिस चल रहा था। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद स्पष्ट किया कि मरीज की हालत गंभीर है और उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा की तत्काल आवश्यकता है। जिले में किडनी विशेषज्ञ उपलब्ध न होने के कारण डॉक्टरों की टीम ने उन्हें भोपाल एम्स रेफर किया।

कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में इस एयरलिफ्ट प्रक्रिया को अत्यंत व्यवस्थित एवं त्वरित तरीके से अंजाम दिया गया। अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, डॉ. एस.सी. रॉय, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ. एन.पी. मांझी, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. शिवेंद्र द्विवेदी, भाई लाल पटेल सहित जिला चिकित्सालय की पूरी टीम ने मरीज को सुरक्षित एयरलिफ्ट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका तिवारी ने बताया कि विश्वनाथ गोस्वामी की स्थिति गंभीर थी और उनकी किडनी फेल होने के कारण निरंतर डायलिसिस किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि ‘‘जिले में विशेषज्ञ न होने की स्थिति में मरीज को एम्स भोपाल रेफर किया गया। सुबह 10 बजे पीएम श्री एयर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सुरक्षित रवाना किया गया।’’

उल्लेखनीय है कि इसी से पहले 28 नवंबर को भी एक लकवाग्रस्त मरीज को पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के जरिए भोपाल एम्स भेजा गया था, जहाँ उसका उपचार जारी है। पाँच दिनों में यह दूसरी घटना है जब अनूपपुर के किसी गंभीर मरीज को एयरलिफ्ट किया गया है, जिससे साफ है कि यह सेवा जिले में गंभीर मरीजों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के परिजनों को बड़े शहरों में उपचार कराने के लिए भारी खर्च वहन नहीं करना पड़ रहा। एयर एंबुलेंस सुविधा से समय पर बेहतर उपचार सुनिश्चित हो रहा है और कई मरीजों की जान बचाई जा रही है। स्थानीय निवासियों और परिजनों ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना की है। उनका कहना है कि समय पर मिली इस सुविधा के कारण गंभीर मरीजों को अब जीवन की नई उम्मीद मिल रही है।

Subscribe Now