BREAKING NEWS

logo

धार पोस्ट ऑफिस में लाखों का गबन, तीन कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज, आरोपी फरार


धार। मध्य प्रदेश के धार जिला मुख्यालय धार स्थित मुख्य डाकघर में हुई लाखों रुपए की वित्तीय अनियमितता के मामले में पोस्ट ऑफिस के निलंबित तीन कर्मचारियों के खिलाफ नौगांव पुलिस ने देर शाम प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल मामला पिछले दिनों मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर कुणाल मकवाना, डिप्टी पोस्टमास्टर निर्मल सिंह पवार , डाक सहायक मेपाल सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करीब 23 लाख का गबन किया है ‌। इस संबंध में जांच समिति द्वारा साक्ष्य सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर तीनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनो पर शासकीय वित्त का दुरुपयोग, पद का दुरुपयोग करते हुए खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी की विभागीय जांच में पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316 (5), 318 (4) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मामले में तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पोस्ट ऑफिस धार में लाखों रुपए की अनियमितता की गोपनीय शिकायत पर जांच हुई है। आरोपित कर्मचारियों को मौके से हटाकर प्रशासनिक दल द्वारा समिति से जांच करवाई गई थी। पोस्ट ऑफिस के मुख्य पोस्ट मास्टर सहित अन्य कर्मचारियों को अन्य कार्यालय में स्थानांतरित न करते हुए सीधे निलंबित कर दिया गया था। विभाग ने वरिष्ठ स्तर पर जांच दल गठित किया। प्रारंभिक जांच में गबन की पुष्टि होने पर विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया।

10 दिसंबर को जांच दल के प्रमुख के रूप में देवेश ओझा को नियुक्त किया गया। उनके साथ दो सदस्यों में इंंस्पेक्टर राकेश वर्मा, पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक अपूर्वा चौहान को शामिल किया गया। जांच अधिकारी अपूर्वा चौहान ने मामले में जांच पूरी की। 10 दिन तक दस्तावेजों की गहन जांच की गई। पूर्व में जांच की सीमा 10 दिन तय की गई थी, लेकिन आवश्यक दस्तावेज सामने आने के बाद जांच की अवधि बढ़ाई गई।

Subscribe Now