- अगले 2 से 3 दिन तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना
भोपाल । मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ कोहरे ने जनजीवन को जकड़ लिया है। राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन रविवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई। बादल और कोहरे के असर से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। हालात ऐसे हैं कि 11 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा। यही मौसम अगले 2 से 3 दिन तक बने रहने की संभावना है।
कोहरे के कारण दिल्ली की ओर से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली मालवा, सचखंड, शताब्दी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रोजाना 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक विलंब से चल रही हैं। रविवार को भी यही स्थिति रही। आज रविवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर और शाजापुर समेत कई जिलों में कोहरे का व्यापक असर देखा गया।
क्यों बना ऐसा मौसम
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरा छाया हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद वातावरण में नमी बनी हुई है। अगले एक-दो दिन तक कोहरा रहेगा, हालांकि इसकी अवधि हर दिन समान नहीं होगी।
अगले दो दिन घने कोहरे की चेतावनी
5 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली और 6 जनवरी को शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घने कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
जिलों से हालात
बालाघाट जिले में सुबह तालाब और नदी किनारे घना कोहरा छाया रहा। शहर में विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रही, वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। राजगढ़ में सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा; कई जगह 50 मीटर दूर भी साफ नजर नहीं आया। राजधानी भोपाल में विजिबिलिटी 200 मीटर से कम, सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी। सीहोर जिले में विजिबिलिटी घटकर 15 मीटर; रेलवे ओवरब्रिज तक साफ नजर नहीं आया। गुना जिले में शनिवार की राहत के बाद रविवार को फिर तेज ठंड, विजिबिलिटी 100 मीटर, मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या घटी। दमोह में शीतलहर से कड़ाके की ठंड; न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री, सुबह सड़कों पर आवाजाही कम।
दिन ठंडा, रातें अपेक्षाकृत गर्म
मौसम विभाग के मुताबिक रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई है, लेकिन शीतलहर के कारण दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया। शनिवार को बड़े शहरों में अधिकतम तापमान की बात करें तो भोपाल में 20.2 डिग्री, इंदौर में 21.9 डिग्री, ग्वालियर में 18.6 डिग्री, उज्जैन में 20.8 डिग्री और जबलपुर में 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे ठंडा दतिया रहा, जहां अधिकतम 16.6 डिग्री दर्ज हुआ। रीवा में 17 डिग्री, नौगांव में 17.3 डिग्री, सीधी में 17.6 डिग्री, उमरिया में 18 डिग्री, दमोह में 19 डिग्री, सतना में 19.2 डिग्री, खजुराहो में 19.4 डिग्री, श्योपुर में 19.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 20 डिग्री, रतलाम में 20.2 डिग्री, पचमढ़ी में 20.8 डिग्री और धार में 21.3 डिग्री रहा।
रात के न्यूनतम तापमान में भी बदलाव दर्ज हुआ। ग्वालियर में 7.7 डिग्री, भोपाल में 11 डिग्री, इंदौर में 12.6 डिग्री, उज्जैन में 13.3 डिग्री और जबलपुर में 12.5 डिग्री। सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी में 6 डिग्री, दतिया में 6.6 डिग्री, राजगढ़ में 8.2 डिग्री, मंडला में 8.9 डिग्री और रतलाम में 9.8 डिग्री रहा, जबकि अन्य शहरों में न्यूनतम 10 डिग्री से ऊपर पहुंच गया।
आगे का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर में प्रदेश में कहीं बारिश नहीं हुई और मौसम साफ रहा। भोपाल-इंदौर सहित कई जिलों में 15–16 दिन तक शीतलहर चली। जनवरी में भी ऐसा ही रुख रहने की संभावना है। अनुमान है कि जनवरी में 15 से 20 दिन शीतलहर चल सकती है और कड़ाके की ठंड का दौर दूसरे सप्ताह से शुरू होकर महीने के अंत तक बना रह सकता है।
सर्द हवाओं से कांपा मध्य प्रदेश, कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी, 11 शहरों में दिन का पारा 20 डिग्री से नीचे












